Thursday, November 21, 2024
Breaking
श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के चुनाव आरएनटी मार्ग स्थित निजी होटल पर संपन्न्न, सुनील कोटवानी अध्यक्ष निर्वाचित।इनफार्मेशन वर्ल्ड , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला नर्मदापुरम म.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में ” ग्राम उत्सव ““बनाना फेस्टिवल 2024” जिले में केला उत्पादन और प्रसंस्करण की अपार संभावनाओं को देखते हुए इसे बनाना हब बनाने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी ! मोटर ,पंप का बड़ा बाज़ार है ज़िला।– सां. पाटिल !सुधीर ट्रेडर्स इंदौर बने ओशियन रोप्स के रीजनल डस्ट्रीब्यूटर !तुलसी पाइप लिमिटेड ने ओम शनि इंटरप्राइजेज को डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया।ओसवाल पंप लिमिटेड ने इंदौर स्थित श्री एंटरप्राइजेज को कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया। फ्लोकेम पॉलिप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड की इंदौर में वार्षिक बैठक संपन्न।अरिहंत सेल्स इंदौर ने ली रिलायंस इंडस्ट्रीज रेल पाइप स्प्रिंकलर की डीलरशिप।ड्यूक पंप एंड पाइप की मैकेनिक मीट खरगोन में संपन्न।इनफॉरमेशन वर्ल्ड द्वारा खंडवा एवं बुरहानपुर जिले में प्लंबर मैकेनिक वर्कशॉप एवं बिजनेस मीट संपन्न।
Homeराज्यमध्यप्रदेशश्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के चुनाव आरएनटी मार्ग स्थित निजी...

श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के चुनाव आरएनटी मार्ग स्थित निजी होटल पर संपन्न्न, सुनील कोटवानी अध्यक्ष निर्वाचित।

श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संंस्था के अध्यक्ष बने सुनील कोटवानी, आरएनटी मार्ग में हुए चुनाव संपन्न।

इंदौर (इनफॉरमेशन वर्ल्ड)–सियागंज स्थित श्री मशीनरी एवं टूल्स व्यापारी संस्था के रविवार को चुनाव संपन्न हुए।

इसमें सुनील कोटवानी (कोटवानी सेल्स) अध्यक्ष नियुक्त हुए। वहीं इनके साथ 13 व्यापारी भी निर्वाचित हुए ।

जानकारी के अनुसार रविवार को आरएनटी मार्ग की एक निजी होटल में चुनाव आयोजित हुए। इसमें सुनील कोटवानी अध्यक्ष नियुक्त हुए। इसके अलावा राम अवतार पलोड़ (माहेश्वरी एग्रो एजेंसी), विवेक बंसल(बंसल ट्रेडर्स), उत्कर्ष जैन (जैनम सेल्स कार्पोरेशन), संदीप चैनानी (डीलक्स एग्रो इंडस्ट्रीज), योगेश राजदेव (अजय मिशनरी स्टोर्स), अशोक माहेश्वरी (माहेश्वरी ब्रदर्स), नवीन जैन (इंदौर पम्पस), विकास अग्रवाल (दुर्गा ट्रेडर्स), महेंद्र तिवारी (स्वाती इंटर प्राइजेस), राहुल फरक्या (श्रीनाथ ट्रेडर्स), राजेश मोटवानी (राजेश ट्रेडिंग), अमित मेहता (एमजी ट्रेडिंग), विनोद हरियाणी (एमके इंटरप्राइजेस) और मोहन चावला (श्री चावला ट्रेडिंग कंपनी) भी जीते हैं।

निर्वाचित सदस्य उत्कर्ष जैन ने कहा कि हमारा विजन सर्व व्यापारी हितार्थ को चरितार्थ करना है। संस्था और ट्रस्ट में समन्वय स्थापित कर दोनों संस्थाओं व्दारा आपसी सहयोग से सदस्यों को लाभांवित करना ओर संस्था के सभी व्यापारियों को व्यापार में आने वाली समस्याओं का उचित हल निकाल कर आपस में समन्वय स्थापित करना यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments