इनफार्मेशन वर्ल्ड , किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला नर्मदापुरम ( म.प्र. ) के संयुक्त तत्वाधान में” ग्राम उत्सव “का आयोजन!
इंदौर ब्यूरो (द इनफार्मेशन वर्ल्ड) –इनफॉरमेशन वर्ल्ड किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला नर्मदा पुरम के संयुक्त तत्वाधान में किसानों एवं व्यापारियोंके लिए ग्राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जो की ४ मार्च२०२४ को इटारसी और ७ मार्च २०२४ को बनखेड़ी मे आयोजित किया जा रहा है । इसके पूर्व में खंडवा बुरहानपुर छिंदवाड़ा बैतूल जिलों में इनफार्मेशन वर्ल्ड ग्राम उत्सव का आयोजन सफलता पूर्ण कर चुकी है जिसमें किसानों एवं व्यापारियोंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर ग्राम उत्सव का लाभ लिया।
“इस आयोजन की मुख्य थीम है मोटा अनाज”
जिस प्रकार भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नागरिकों ने आग्रह किया है कि वह अधिक से अधिक अपने जीवन शैली में मोटे अनाज का उपयोग करें ,जो पोस्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक अनाज है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
ग्राम उत्सव में प्रत्येक जगह लगभग ६००-७०० किसान , १२५ – १५० व्यापारी , १२५ – १५० वाइंडर्स, मेकेनिक्स व प्लम्बर आएंगे , साथ ही कृषि महाविद्यालय के छात्र भी उपस्थित रहेंगे ।
जिनके लिए निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये है –
सुबह ११ बजे उदघाटन के पश्चात कृषि वैज्ञानिक , कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा व्याख्यान कृषि के विभिन्न विषय पर साथ हि कुछ कृषक कवियों के द्वारा काव्य पाठ ।
दोपहर तीन बजे के पश्चात कृषि विभाग के उच्चाधिकारी , उत्कृष्ट कृषक , कृषि व्यापारी एवं कृषि उपयोगी उत्पादक के डायरेक्टर से परिचर्चा होगी ।
शाम ५:०० बजे वाइंडर्स, मेकेनिक्स व प्लम्बर्स के लिए मिलन समारोह व वर्कशॉप
रात्रि ८ बजे से सभी कृषि मशीनरी व्यवसायियों की कॉन्फ्रेंस तत्पश्चात डिनर ।
नोट – सभी किसान , व्यवसायी व सहभागियों के लिए लंच व नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी ।
यदि आप लगभग १२००-१४०० किसान और २५० व्यापारी और २५० वाइंडर्स, मेकेनिक्स और प्लम्बर्स से रूबरू होना चाहते है अपना प्रोडक्ट सविस्तार दिखाना चाहते है तो अपने स्टॉल के लिए हमसे तुरंत सम्पर्क करे !
78288-251998 , 7704-72236